Tuesday, August 12, 2008

संघर्ष पर मेरी लिखी एक कविता

संघर्ष
स्‍वप्‍न सभी का सर्वश्रेष्‍ठ पाने का होता है
अगर मिल जाए तो सर्वोत्‍तम होता है
गर समुचित न मिले तो संताप ना करें
संतोष रखें पर समझौता बिल्‍कुल न करें
समय की नब्‍ज थामें, संघर्ष करते रहें
ताकि सुखी जीवन को हासिल करने के
समर में सफल हो सकें।

No comments: