Friday, August 22, 2008

बोधगया की सैर

















दोस्‍तों, आप सभी ने बोधगया का नाम तो जरूर सुना होगा। यह भारत के बिहार राज्‍य में बौद्धों का बहुत बड़ा तीर्थ स्‍थल है। यहीं उन्‍होंने अपना घर त्‍याग कर कई दिनों तक भूखे-प्‍यासे रहकर ज्ञान प्राप्ति हेतु तपस्‍या की। अंतत: उन्‍हें परम ज्ञान की प्राप्ति हुई जिस कारण इस स्‍थान का नाम बोधगया पडा।
पिछले महीने मैं एक शादी के सिलसिले में गया पहुँचा तो वहॉं जाने का मौका गँवाना उचित न समझा। आइए, आपको वहॉं की सैर अपने मोबाइल कैमरे द्वारा स्‍नैप की गई तस्‍वीरों के माध्‍यम से कराऊँ।
1. पहली तस्‍वीर में गौतम बुद्ध के पॉंवों के निशान हैं। यह भारत सरकार द्वारा बनवाए गए बौद्ध मंदिर में शीशे के क्‍लोजेट में रखे गए हैं।
2. दूसरी तस्‍वीर भूटान सरकार द्वारा बनवाया बौद्ध मंदिर हैं। इसकी छत के मेहराब काफी सुंदर बने हैं।
3. तीसरी तस्‍वीर जापान सरकार द्वारा महात्‍मा बुद्ध की बनवायी गयी काफी विशाल मूर्ति है। यह देखने में काफी अच्‍छी लगती है।
4. इस तस्‍वीर में जो वृक्ष दिख रहा है उसी पेड़ के नीचे महात्‍मा बुद्ध ने तपस्‍या की थी। इसे महाबोधि वृक्ष कहते हैं।
5. यह भी किसी अन्‍य देश द्वारा बनवाई गई मूर्ति है।
6. यह मंदिर ब्रिटिश जमाने में ही बना था। यह बोधगया का सबसे अच्‍छा मंदिर है।




Wednesday, August 20, 2008

टेलीफोन पर रोमांटिक बातचीत

इंगेजमेंट पश्‍चात् लड़के-लड़की की प्‍यार भरी बातों के कुछ अंश
शादी से पहले मैं हमेशा सोचा करता था कि जिस लड़की से मेरी शादी होगी उससे पूछ लूंगा कि वो मुझसे शादी करना चाहती है या नहीं. घरवालों ने बताया कि लड़की अच्छी है और शादी कर लो तो मेरी उससे बात करने की उत्सुकता और बढ़ गई. मैं अपनी होने वाली रानी से बात करना चाह रहा था. आखिरकार मैंने हिम्मत की और अपने होने वाले ससुराल में फोन लगाकर अपना परिचय दिया और कहा, कोमल (मेरी होने वाली बीवी) से बात करा सकते हैं क्या? उधर से आवाज आई, “मैं भी यही सोच रहा था, मगर सोचा आप कुछ गलत न सोच लें.” उसी रात करीब साढ़े आठ बजे रिंग हुआ. मैंने मोबाइल उठाया, उधर से किसी लड़की की मधुर आवाज आई, “प्रणाम.”मैंने पूछा, “आप कौन.”
उधर से आवाज आई, “जी, मैं कोमल. आपसे कई दिनों से बात करने का मन कर रहा था, अभी घर में कोई नहीं है, इसलिए आप से बात कर रही हूं.”“भैया और भाभी कहां है.” मैंने पूछा,
वो बोली, “भाभी मैके में है और भैया पूजा में गए हैं.”“और मम्मी”, मैंने पूछा.“वो तो पापा के साथ रहती हैं.” कोमल बोली
”तो इस तरह आपको मुझ से बात नहीं करनी चाहिए न”, मैंने उससे पूछा।“क्यों”, उसने सवाल किया.“इस तरह छुपकर किसी गैर मर्द से बात करना ठीक तो नहीं है न”, मैंने फिर सवाल किया.“अब आप गैर कहां हैं”, उसने कहा.“तो अपना बन गया हूं”, मैंने पूछा. “तभी तो बात कर रही हूं.” उधर से जवाब आया।“कुछ देखा न सुना कैसे अपना बना ली?” मैंने भी मजा लिया “काफी देख सुन लिया” कोमल बोली।“अब बाकी कुछ भी नहीं है?” मैंने पुन: उससे चुहल की।“नहीं”, उसने हर्षित होकर कहा.कुछ दिन हुए, अपने दिल की रानी की आवाज फोन पर सुनकर मेरा दिल धड़क उठा.खुद पर काबू पाते हुए पूछा, “आप कैसी है.”उसने कहा, “मैं अच्छी हूं, आप कैसे हैं.”“मैं भी अच्छा हूं, आपकी पढ़ाई कैसी चल रही है”, मैंने पूछा.“मुझे आप क्यों कहते हैं”, उसने कहा.“तब क्या कहूं”, मैंने पूछा.“तुम कहिए”.“मैं तो आपको आप ही कहूंगा”, मैंने थोड़ा मजाक के लहजे में कहा.
“अच्छा नहीं लगेगा, प्लीज, तुम कहिए न।” उसने सविनय आग्रह किया.“लेकिन” मैंने कहा, “नहीं आपको आप कहने में अच्छा लगता है.”“ठीक है, तो आप कब आ रहे हैं?”, कोमल ने पूछा।“क्यों”, मैंने पूछा.“आते तो जल्दी शादी हो जाती.” वो बोली।“इतनी जल्दी शादी क्यों?”, मैंने पूछा“शादी हो जाती तो मैं आपके साथ रहती और आपकी सेवा का मौका मिलता.” कोमल बोली।“अभी तो छुट्टी नहीं मिलेगी.” मैंने कहा।“दो चार-दिन की भी छुट्टी लेकर आ जाइये शादी करके चले जाइएगा.” उसने आग्रह किया.“ठीक है कोशिश करूंगा.” मैंने कहा“थोड़ी जल्दी करिए.” उसके आवाज में बेसब्री झलकी।“इतनी भी जल्दी क्या है.” मैं निश्चिंतता से बोला।“जब से आपके बारे में सुनी हूं तब से मन नहीं लग रहा है.”“देखने का मन नहीं करता है क्या?” मैंने उससे पूछा।“करता तो है लेकिन शादी के बाद हमेशा देखूंगी”“लेकिन मैं आपको देखना चाहता हूं शादी से पहले.”“देखने बाद कहीं ना कर दिए तो” उसने चिढ़ाने के लिए कहा।“अपने पर भरोसा नहीं है.”“इतना तो है कि आपको पसंद आ जाऊंगी.”, वो पूरे विश्‍वास से बोली।उस रात बात करते करते एक घंटा से ज्यादा समय हो गया.“वो बोली, अब पंद्रह रोज मैं आपसे बातचीत नहीं कर पाऊंगी.”“क्यों”, मैंने पूछा.“भैया के सेल पर बात करना ठीक नहीं लगता है, मम्मी आएगी तो बात करूंगी.”“मैं आपसे बात किए बगैर कैसे रहूंगा.”, मैंने बेचैन होते हुए कहा।“ऐसी भी क्या बेसब्री?”“अपनी एक फोटो भेजिए न.” मैंने आग्रह किया.“अभी कोई अच्छा फोटो नहीं है, खिंचवाऊंगी तो भेज दूंगी. तो अभी फोन रखती हूं, मम्मी आएंगी तो बात करूंगी.”इस बीच मैंने कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ, लेकिन उसका फोटो आ गया. ब्लैक एंड ह्वाइट में वो पुरानी फिल्मों की हिरोईन जैसी खूबसूरत दिख रही थी.उसी रात कोमल का फोन आया.कुशल क्षेम के बाद उसने पूछा, “फोटो मिल गया है.”मैंने मजाक में कहा, “यार तुम्हारा ही फोटो है न.”कोमल चिढ़ती हुई बोली, “नहीं, मेरी सहेली की है.”“सच यार विश्वास नहीं हो रहा है कि तुम इतनी सुंदर होगी.”“इतनी भी सुंदर नहीं हूं, बस आपको पसंद आ जाऊंगी.”“लेकिन फोटो में तो बड़ी सुंदर दिख रही हो,” मैंने उसकी प्रशंसा की।“ब्लैक एंड ह्वाइट में हूं न इसलिए”, उसने कहा।
“सच यार ये फोटो वाली लड़की तो छेड़ने लायक है, इसकी लटें तो सँवारने लायक है। मिलती तो जरूर छेड़ता.”, मैंने चुहल की।“आप ऐसे तो नहीं हैं.”“हूं तो नहीं लेकिन मन तो खूब करता है ये लड़की यानी तुम अभी मिल जाती तो प्यार से होंठों को चूम लेता. अभी एक चुंबन दे दो न.”“ले लीजिए.”मैंने भी उसी समय फोन पर ही उसे प्यार से चूम लिया. बोली, “कितने दिनों तक यू ही काम चलाएगा.”“तो क्या करें?” मैंने पूछा।“कुछ नहीं, शादी करके मुझे ले चलिए फिर अपनी रानी को बांहों में भरकर जब दिल करे उसके रसीले होठों को चूमते रहिए.” उसने कातिलाना अंदाज में कहा।“तो शादी करने का बहुत मन करता है?”, मैंने उसके मन की थाह ली।“क्या कहूं शादी की उम्र कब की हो गई है, अब तो बस यही जी चाहता है कितनी जल्दी आपके बांहों के घेरे में आ जाऊं.”इस तरह प्यार मोहब्बत की बातें वही शुरू करती थी. हम घंटो बातचीत करते रहते थे.फिर अगले कुछ दिनों तक बात नहीं हो पाई. मैं बेचैन था. शायद मेरी बेचैनी का ख्याल उसे आ ही गया है. उसने फोन किया. बहुत ज्यादा खुश थी.“क्या बात है, आज बहुत खुश दिख रही हो.”“आपसे बात जो कर रही हूं.”“मुझ से बात करना इतना अच्छा लगता है.”“क्या बताऊं, बहुत ही अच्छा लगता है. एक रोज बात नहीं करती हूं तो दिल बेचैन हो उठता है.”“शादी के बाद भी मेरी बात तुम्हें इतनी ही अच्छी लगेगी.”“वादा नहीं करती हूं, लेकिन इतना जरूर कहती हूं, आपको हर परिस्थितियों में हर तरह से खुश रखूंगी. हर कदम पर आपका साथ दूंगी.”“कोमल, मैंने तो सपनों में भी नहीं सोचा था कि मुझे कोई लड़की इतना चाहेगी.”“आज आपसे ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगी, कल अगर मम्मी रह गई तो फोन करिएगा.”“ठीक है तो गुड नाइट, कल बात करेंगे.”अगले दिन उनकी मम्मी चली गई, बात नहीं हो पाई.अगली बार उन्होंने कुछ ऐसी बात की कि मन बहकने लगा.मैंने पूछा, “बहुत थकी लग रही हो, क्या बात है. तबीयत खराब थी क्या.”“मेहमान आए हुए थे, आज ही विदा हुए. इस बार उन्होंने बहुत परेशान किया.”मैंने पूछा, “कौन मेहमान.”“वही तो हर महीने आते हैं.” “कौन मेहमान हर महीने आते हैं.”“मेन्स.”
“हाय, मेरी तेरे पास होता तो कितना मजा आता, रातभर तुम्हें सोने नहीं देता।”“ऐसा नसीब अभी मेरे कहां कि अभी आपका साथ मिले?”“कोमल, अब जी चाहता है कि तुमसे जल्दी शादी कर लें.”“झूठ.”“झूठ नहीं मेरी रानी, बिल्कुल सच कहता हूं. अब तुम्हारे बगैर एक पल भी रहना मुश्किल लग रहा है.”अब हमलोग काफी खुल चुके थे.कुछ दिनों के बाद फिर बातचीत शुरू हुई. मैंने पूछा, “ऊपर वाले बाबू का क्या हाल है.”“अच्छी है.”, उसने संक्षिप्‍त उत्‍तर दिया।“नीचे वाली.”, मैंने पुन: उसे कोंचा।“वो थोड़ी बचैन है”, उसने भी मजेदार जवाब दिया।सबेरे करीब चार बजे फिर कोमल का फोन आयाकोमल बहुत खुश थी.बोली, “प्रणाम”“कैसी हो, गहरी नींद में थी.”, मैंने उससे पूछा।“हां”, बोली, “मम्मी सबेरे चली जाएगी, फिर महीनेभर आपसे बात नहीं हो पाएगी. इसलिए आपको अभी फोन किया.”“जानती हो अभी कौन समय है.”, मैंने उससे पूछा।“कौन?”“अभी प्‍यार करने का समय होता है. अभी पति-पत्नी दोनों प्‍यार करते है.”, मैंने रोमांटिक तरीके से समझाया।“रात में मेरे उतने किस से मन नहीं भरा.”, वो बोली।“प्‍यार से कहीं मर्द का मन भरता है”, मैंने उससे पूछा।“अभी एकबार फिर किस करो ना.”“अभी पूजा के लिए फूल लाना है.”, उसने जान-बूझ कर मुझे टरकाया।“पति को खुश रखोगी तो भगवान भी खुश रहेंगे.”“वो तो है.”“इतना प्यार करेंगे हमें.” उसने पूछा।“हां मेरी रानी.” “धन्य धन्य हो गई मैं.”फिर एक महीने बाद हमारी बात हुई.“साहब मई महीने में लगन है, शादी कर ले चलिए न.” “पहले तुम्हारे लिए एक अच्छा फ्लैट ले लेता हूं.”, मैंने कहा।“क्या हम उसमें नहीं रह सकते हैं.”, कोमल ने पूछा।“रह सकते हैं लेकिन इसका बाथरूम बहुत छोटा है न.”“तो क्या.”“तो बाथरूम में दोनों साथ साथ कैसे मजे से नहाएंगे?”, मैंने पूछा।“साथ नहाना जरूरी है, रोज आपके साथ रात में बेड पर सोना तो है ही” उसने समझाया।
”कभी मना तो नहीं करोगी.”, मैंने जानना चाहा।“इतना तो जानती हूं कि जब पति का मन प्‍यार करने का हो तो खुशी-खुशी तैयार हो जाना चाहिए”, वो बोली।“हाय मेरी रानी, सब कुछ मिल जाएगा लेकिन तुम जैसी बीबी कहीं नहीं मिलेगी.”, मैंने उससे कहा। “बस मेरे राजा, अब अपनी रानी को जल्दी ले जाइए.”, वो बेकरार होकर बोली।“हवाई जहाज का टिकट ले लेता हूं.”, मैंने कहा।“क्यों उतना पैसा बेकार में खर्च करिएगा.”, वो थोड़े अधिकार से बोली।
“बेकार क्यों, ट्रेन से आने में तीन दिन लग जाएगा. हवाई जहाज से पॉंच घंटे में पहुंच जाएंगे. दो दिन तुम्‍हारे साथ रहूंगा तो सारा पैसा वसूल हो जाएगा.”, मैंने स्‍पष्‍ट किया।“ट्रेन में रिजर्वेशन करा लीजिएगा तो वहां साथ में रहने में दिक्कत होगी क्या.” कोमल बोली।उस बात पर हंसी आ गई.मैं बोला, “ट्रेन में पूरी ट्रेन बुक थोड़े होती है. सीट की बुकिंग होगी. वहां तुम्हें कैसे मन मुताबिक प्‍यार करेंगे”“अच्छा, क्या होगा, दो दिन बाद ही जी भर के प्‍यार कर लीजिएगा”. वो बोली। “अच्छा तुम्हारे लिए क्या लाऊंगा?”. मैंने उससे पूछा।
“बस आप ही आ जाइए वही मेरे लिए सब कुछ है। आपने गाना तो सुना ही होगा;’एक तेरा साथ हमको दो जहॉं से प्‍यारा है, तू है तो हर सहारा है”, उसने भावुक होकर कहा। उसकी ये बातें मेरे दिल को छू गईं।
समाप्‍त

स्‍पष्‍टीकरण
ये मेरी मूल रूप से तैयार की गई रचना नहीं है। किसी ब्‍लॉगिंग साइट पर व्‍यस्‍कों के लिए लिखी गई इस कहानी, जिसमें मूल संवाद का लगभग 40 प्रतिशत अपने आप में अश्‍लीलता को समेटे हुए था; को मैंने संपादित कर सबके मनोरंजन के लिए तैयार किया है। इस कहानी के मूल लेखक से मैं अपनी धृष्‍टता के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ।

Tuesday, August 12, 2008

शादी पर मेरी लिखी एक हास्य कविता

शादी का सच
लो हो गई शादी आपके भाई की,
अब क्‍या, आएगी बारी अब आपकी।
फिर आएंगे रिश्‍ते इस कमाऊ पूत के,
फोटो-कुंडली ले कर कराऍं उन्‍हें नाश्‍ते।
फोटो-कुंडली जमी तो आगे(दहेज) की बात होगी,
खूब वसूलेंगे धन, तभी तो समाज में अपनी नाक होगी।
लो डील अब तो हो गया फाइनल,
लड़की से बात करने का पापा ने दिया सिग्‍नल ।
कहॉं थे अंजान, अब तो पहना दी एक दूजे को अंगूठी,
सभी हैं राजी; फोन, एस.एम.एस. से करेंगे वादे सच्‍ची-झूठी ।
विवाह पूर्व जग गया प्रेम, पड़ा असर दहेज पर,
पहले करो ऑल ड्युज क्लियर,
पापा बोले, तभी बेटा चढ़ेगा घोड़ी पर ।
हॉं-ना, तू-तू मैं-मैं कर के आखिर हो ही गई लड़के की शादी,
एक झटके में भैया लुट गई लड़के की आजादी।
पप्‍पू और चिंपी क्‍या हुए, जीवन की तस्‍वीर ही बिगड़ गई,
शादी के लड्डू भी अब फीकी-फीकी सी लगने लगी।
जानते हैं वे शादी के लड्डू का स्‍वाद, फिर भी हमसे चखवाते हैं,
इसीलिए तो भैया दुनिया में अपने ही गड्ढ़े में गिराते हैं।

संघर्ष पर मेरी लिखी एक कविता

संघर्ष
स्‍वप्‍न सभी का सर्वश्रेष्‍ठ पाने का होता है
अगर मिल जाए तो सर्वोत्‍तम होता है
गर समुचित न मिले तो संताप ना करें
संतोष रखें पर समझौता बिल्‍कुल न करें
समय की नब्‍ज थामें, संघर्ष करते रहें
ताकि सुखी जीवन को हासिल करने के
समर में सफल हो सकें।

Monday, August 11, 2008

प्यार की कसक- एक प्रेम कविता

कसमसाते हुए प्‍यार की कसक.............
महसूसता है मेरा दिल हर बार

कभी भी जब रहूँ तुमसे दूर,
तेरी यादें, बीते हर लम्‍हे तड़पाते हैं मुझको।
कभी हँसी तो कभी गर्वीला अहसास भी कराते मुझको।

बातों के बहाने हँसी, खुशी और प्‍यार ढ़ूंढ़ता हूँ।
मन गुनता है तुमसे मिलने की योजनाऍं।

कसमसाते हुए प्‍यार की कसक.............
महसूसता है मेरा दिल हर बार

जब कभी तुमसे मिल पाऊँ
मन होता कि तेरे दिल में ही रह जाऊँ।
रिश्‍ता नहीं ऐसा हमारा कि मिले सान्निध्‍य की पूरी आजादी।
कौन समझेगा कि क्‍यों मेरा मन खीझता है, क्‍यों रोता है।
कौन बूझेगा कि इस तड़प में किस कदर मेरा दिल जलता है।
दुर्लभ क्षणों में मेरा मन तुम्‍हारे तन से
लिपटकर चिर निद्रा में सोना चाहता है।
ऐ खुदा, इन क्षणों में उसे, कोई शिकवा न रहे मुझसे।
मर जाऊँ इससे पहले कि अलग होना पड़े उससे।
कसमसाते हुए प्‍यार की कसक.............
महसूसता है मेरा दिल हर बार

हर बार तुम्‍हारे साथ सुकून की नींद का अपना सपना टूटा पाता हूँ।
पता नहीं क्‍यों सदा प्‍यार का आवेग ये सपना तोड़ जाता है।
समझता हूँ, तुम्‍हारी मुझ में समा जाने की हसरतें।
सच बताओ, क्‍या नहीं है मुझमें वो ही ख्‍वाहिशें।
गर बाधाऍं और मजबूरियॉं ना होतीं हमारे दरमियान,
वादा है जितने थे अरमान-मान, पूरा करता उन्‍हें जरूर।
जुदा होकर भी हमें नहीं है जिंदगी भर रोना।
भले हो जॉंय और के, पर क्‍यों बुझाऍं प्‍यार की शमा।
दूर रहकर भी रहना न दिल से कभी दूर।
कभी अलविदा न कहना, चाहे खुदा को जो हो मंजूर।
सच है कि उस अधूरे प्‍यार की कसक तो ताउम्र रहेगी
पर सच यह भी है कि इस दुनिया में किसी को पूरा जहॉं नहीं मिलता
किसी को पूरी जमीं नहीं मिलती तो किसी को पूरा आसमॉं नहीं मिलता।

Thursday, August 7, 2008

आपका अभिनन्दन करता हु

प्यारे दोस्तों
ईश्वर सबको खुश और हँसता रखे। मैंने आज ही ब्लॉग की दुनिया में कदम रखा है। मुझे अलग ही तरह की खुशी हो रही है की मै अपने अभिव्यक्ति को आप सब तक प्रेषित कर सकता हू। आज तो मै बस थोरी सी लिखने की कोशिश ही कर रहा हू क्योकि मै अभी इस कीबोर्ड का अभ्यस्त नही हू। लेकिन आने वाले दिनों में मै इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो से संवाद करूँगा। तब तक के लिए विदा। आपका- नीरज।