Tuesday, February 21, 2012

लोकप्रिय टाइटल गीत

दोस्तों, एक समय वो था, जब टीवी के नाम पर केवल दूरदर्शन होता था। उस समय में कुछ ऐसे धारावाहिक प्रसारित हुए, जो लोगो के अन्तर्मन में हमेशा हमेशा के लिए बस गए। रामानन्द सागर ने रामायण का निर्माण किया तो बी आर चोपड़ा ने महाभारत का निर्माण किया। नीरजा गुलेरी ने फांतासी धारावाहिक चंद्रकांता का निर्माण किया था। इन धारावाहिको के टाइटल गीत भी लोगो को आज भी सुनने पर उस धारावाहिकों की याद दिलाते है। है आज कोई ऐसा धारावाहिक, जो अपने प्रसारण समय में सड़कों को सूना करवा के लोगो कों टीवी के सामने खीचने की क्षमता रखता हो? तो लीजिये, इस बार आपके लिए इंटरनेट से इन कालजयी धारावाहिकों के टाइटल गीत पेश कर रहा हूँ।

एक और गीत टीवी पर उन दिनों प्रसारित होता था-मिले सुर मेरा तुम्हारा। मुझे याद है कि बचपन के दिनों में हमने इसे पूरा का पूरा कंठस्थ कर लिया था। इस गीत कों भी आपके लिए यहाँ पेश किया है।

उम्मीद करता हूँ कि आप इसे जरूर पसंद करेंगे।

Title Song of Ramanand Sagar's "RAMAYAN"

Title Song of B R Chopra's "MAHABHARAT"

Title Song of Neerja Guleri's "Chandrakanta"

Mile Sur Mera Tumhara Video

                                                                                                            धन्यवाद।



Tuesday, February 14, 2012

चाणक्य नीति


  • पहले पाच सालों में अपने बच्चे को बड़े प्यार से रखिये . अगले पांच साल उन्हें डांट-डपट के रखिये. जब वह सोलह साल का हो जाये तो उसके साथ एक मित्र की तरह व्यव्हार करिए.आपके व्यस्क बच्चे ही आपके सबसे अच्छे मित्र हैं.

  • फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है. लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है.

  • कभी भी उनसे मित्रता मत कीजिये जो आपसे कम या ज्यादा प्रतिष्ठा के हों. ऐसी मित्रता कभी आपको ख़ुशी नहीं देगी.



  • यदि किसी का स्वभाव अच्छा है तो उसे किसी और गुण की क्या जरूरत है ? यदि आदमी के पास प्रसिद्धि है तो भला उसे और किसी सिंगार की क्या आवश्यकता है.



  • हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए, ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए ; विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं.



  • सबसे बड़ा गुरु मन्त्र है : कभी भी अपने राज़ दूसरों को मत बताएं. ये आपको बर्वाद कर देगा.



  • इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये.





































Wednesday, June 15, 2011

कुछ हरे-भरे चित्र







दोस्तों, नमस्कार। पिछले दिनों मै दिल्ली के लोधी गार्डेन घुमने गया। ऊपर जो आप फोटो देख रहे है वो वहाँ की ली गयी तस्वीरे है। उम्मीद करता हूँ कि जरूर पसंद करेंगे।










































Thursday, March 17, 2011

कुछ तस्वीरे


बिरला मंदिर, नई दिल्ली।


ताज के मेंन गेट के पास जापानी माँ बेटी के साथ मै

ताज और नीला आकाश, आगरा

रंग नाथ मंदिर, वृंदावन

इसकोंन मंदिर वृन्दावन

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर, मथुरा।

Thursday, June 17, 2010

बॉलीवुड सितारों के बचपन की तस्वीरे


दीपिका पादुकोण के बचपन की तस्वीर


आमिर खान के बचपन की तस्वीर



रानी मुख़र्जी के बचपन की तस्वीर


शाह रुख खान की बचपन की तस्वीर


कैटरीना कैफ की बचपन की तस्वीर
अमिताभ की बचपन की तस्वीर





















































Friday, January 23, 2009

एक प्रेम कविता- मौलिक रचना


उसकी ऑंखें

उसकी ऑंखें.........
कहना चाहती थी मुझसे
वो सब कुछ.........
जो नहीं आ पाती कभी उसकी जुबां पर।
उसके प्रेम का पैमाना
जो सिर्फ मेरे लिए था,
उन्ही ऑंखों से छलकता था।
समर्पण भाव भी था उसकी ऑंखों में
मेरे लिए............
प्यार में लुट जाने की हद तक।

उसकी दो ऑंखें.........
मिलन-सुख और बिछोह-पीड़ा
चुपके से कह जाती।
पर एक हूक सदा उठती उसके दिल में
एक कसक..........
सदा साथ ना रह पाने की
समझती थी वो,
उसकी ऑंखें,
ऑंसू की स्‍याही से मुखड़े के मसि पे
बयॉं भी करती थी।
फिर भी वो करती थी............
मेरा लंबा इंतजार
जो कभी भी नहीं देख पाता था मैं
कुछ ऐसा ही था अपना वो प्यार।

Tuesday, November 25, 2008

हँसाने के लिए चोरी के चुटकुले भी पोस्ट करेगा !!!

दोस्तों, बहुत दिनों से मैं ब्लॉग पर कुछ भी नही पोस्ट कर सका हू। इसलिए इस बार आपलोगों को हँसाने के लिए चोरी के चुटकुले ही पोस्ट कर रहा हू। आशा है कि सुने-अनसुने चुटकुले की गुदगुदी में आप लोग मेरी ये गुस्ताखी माफ़ कर देंगे।
लीजिये पेश है रंगीन, चटपटे और चुटीले चुटकुले______
१) दो सहेलियाँ बातें कर रही थीं।
एक बोली - मेरे पति के सिर पर इन दिनों बड़ी-बड़ी मूँछें रखने का फैशन सवार हुआ है। मुझे तो हँसी आती है।
दूसरी बोली - हाँ सखी, गुदगुदी तो मुझे भी होती है।


२) पति जलता-भुनता आया और पत्नी से बोला - 'हमें यह फ्लैट बदलना पड़ेगा। क्योंकि चौक में खड़ा मकान मालिक का लड़का, जोर-जोर से कह रहा है कि एक को छोड़कर इमारत की हर औरत के साथ वह जन्नत की सैर कर चुका है। पत्नी ने सोचकर कहा - 'वह जरूर बीस नंबर के फ्लैट वाली निगोडी शकुंतला होगी।

३) ज्‍वेलरी शॉप में संता सिंह की जोरदार पिटाई हो गई। आखिर क्‍यों? संता सिंह ने सेल्‍स गर्ल से कहा था-आपकी एक एक आईटम गजब की है। सोने का क्‍या रेट लेंगी?

४) महिला : "डॉक्टर साहब मेरे पति को लगता हैं कि वे डिश एंटीना हैं" डॉक्टर : " कोई बात नहीं, मैं उनका ईलाज कर देता हूँ"महिला : "नहीं नहीं आप केवल उन्हें ठीक से सेट कर दें, ताकि मैं स्टार प्लस देख सकूं"

५) पत्नी: 'डॉक्टर साहब मेरे पति को रात में बड़बड़ाने की आदत है, कोई उपाय बताएं"।डॉक्टर:"आप उन्हें दिन में बोलने का मौका दिया करें".

६) एक बार एक चूहा दौडता हुआ नदी के किनारे गया और हाथी को नहाता देख, चिल्लाया- औ हाथी रे! बाहर आ! हाथी हडबड़ाकर बाहर आया, तो चूहा बोला चल नहा ले, नहा ले! मेरी एक अंडरवियर खो गई है। मैंने सोचा कहीं तूने तो नहीं पहनी।

७) जच्चाखाने के लाइन से बिछे पलंगो पर 'कुछ बन चुकी और 'कुछ बनने वाली माताएँ बतिया रही थीं। लीला बोली - - क्या संयोग है! मैंने 'दो जासूस फिल्म देखी थी और मुझे जुडवाँ बालक प्राप्त हो गए। नीना बोली - 'ओहो.. तभी मुझे तीन पुत्र हुए क्योंकि मैंने ठीक पहले 'अमर-अकबर एंथोनी देखी थी। अचानक प्रेग्नेन्ट प्रेमा चीख पड़ी - हाय! गजब हो जाएगा। मैंने कल ही 'अलीबाबा और चालीस चोर देखी है।

८) संता आधी रात को अपनी मोटी बीवी से बोला कि सिसक सिसक कर मरना ठीक है या एक दम।
बीवी बोली- एक दम।
संता- तो अपनी दूसरी टाँग भी मुझ पर रख ही दो


9) राम खिलावन- पत्‍नी अगर पति को नौकर समझे तो पति को क्‍या करना चाहिए?
राम लला- कुछ नहीं, दो-चार घर और पकड़ लेने चाहिए।


१०) डॉक्‍टर- क्‍या आप डिलीवरी के टाइम बच्‍चे के पिता को अपने पास देखना चाहेंगी?
औरत- नहीं उन्‍हें मेरे पति पसंद नहीं करते।