Tuesday, February 21, 2012

लोकप्रिय टाइटल गीत

दोस्तों, एक समय वो था, जब टीवी के नाम पर केवल दूरदर्शन होता था। उस समय में कुछ ऐसे धारावाहिक प्रसारित हुए, जो लोगो के अन्तर्मन में हमेशा हमेशा के लिए बस गए। रामानन्द सागर ने रामायण का निर्माण किया तो बी आर चोपड़ा ने महाभारत का निर्माण किया। नीरजा गुलेरी ने फांतासी धारावाहिक चंद्रकांता का निर्माण किया था। इन धारावाहिको के टाइटल गीत भी लोगो को आज भी सुनने पर उस धारावाहिकों की याद दिलाते है। है आज कोई ऐसा धारावाहिक, जो अपने प्रसारण समय में सड़कों को सूना करवा के लोगो कों टीवी के सामने खीचने की क्षमता रखता हो? तो लीजिये, इस बार आपके लिए इंटरनेट से इन कालजयी धारावाहिकों के टाइटल गीत पेश कर रहा हूँ।

एक और गीत टीवी पर उन दिनों प्रसारित होता था-मिले सुर मेरा तुम्हारा। मुझे याद है कि बचपन के दिनों में हमने इसे पूरा का पूरा कंठस्थ कर लिया था। इस गीत कों भी आपके लिए यहाँ पेश किया है।

उम्मीद करता हूँ कि आप इसे जरूर पसंद करेंगे।

Title Song of Ramanand Sagar's "RAMAYAN"

Title Song of B R Chopra's "MAHABHARAT"

Title Song of Neerja Guleri's "Chandrakanta"

Mile Sur Mera Tumhara Video

                                                                                                            धन्यवाद।



Tuesday, February 14, 2012

चाणक्य नीति


  • पहले पाच सालों में अपने बच्चे को बड़े प्यार से रखिये . अगले पांच साल उन्हें डांट-डपट के रखिये. जब वह सोलह साल का हो जाये तो उसके साथ एक मित्र की तरह व्यव्हार करिए.आपके व्यस्क बच्चे ही आपके सबसे अच्छे मित्र हैं.

  • फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है. लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है.

  • कभी भी उनसे मित्रता मत कीजिये जो आपसे कम या ज्यादा प्रतिष्ठा के हों. ऐसी मित्रता कभी आपको ख़ुशी नहीं देगी.



  • यदि किसी का स्वभाव अच्छा है तो उसे किसी और गुण की क्या जरूरत है ? यदि आदमी के पास प्रसिद्धि है तो भला उसे और किसी सिंगार की क्या आवश्यकता है.



  • हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए, ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए ; विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं.



  • सबसे बड़ा गुरु मन्त्र है : कभी भी अपने राज़ दूसरों को मत बताएं. ये आपको बर्वाद कर देगा.



  • इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये.